Dumka

Mar 31 2024, 20:30

दुमका : चुनाव बाद उपराजधानी की कई सड़कों की बदलेगी सूरत-ए-हाल, आचार संहिता की वजह से अटकी टेंडर प्रक्रिया,


दुमका : लोकसभा चुनाव के बाद उपराजधानी दुमका की कई सड़कों की सूरत - ए - हाल बदलेगी। नई सड़कें लाइफ लाइन बनेंगी तो कुछ पुरानी सड़कों का कायाकल्प होंगे। करोड़ों रूपये की लागत से बननेवाली ऐसी सड़कों की कैबिनेट से पूर्व में ही मंजूरी मिल चुकी है लेकिन आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद टेंडर की प्रक्रिया फिलहाल खटाई में है। 

जानकारी के मुताबिक एडीबी योजनान्तर्गत चिग्गल पहाड़ी से दुमका-रामपुरहाट हाइवे तक करीब 10.36 किलोमीटर लंबी सड़क बनेंगी। करीब 301 करोड़ 98 लाख रूपये की लागत से बननेवाली यह सड़क दुमका हवाईअड्डा रोड भाया गोविंदपुर-साहेबगंज एवं दुमका-रामपुरहाट हाइवे से जुड़ेगी। 

इस योजना के तहत मयूराक्षी नदी पर करीब एक किलोमीटर लम्बा पुल बनेगा जो दुमका हवाईअड्डा के समीप चोरकट्टा गांव के पास प्रस्तावित है। इस महत्वपूर्ण सड़क के बनने से शहर में हैवी ट्रैफिक की बोझ कम होने के साथ ही बंगाल से मसलिया या फतेहपुर की ओर जानेवाले लोगों एवं वाहनों के लिए समय की बचत होगी। 

चुनाव आचार संहिता लागू होने से पूर्व ही इस सड़क निर्माण की प्रशासनिक स्वीकृति मिल चुकी है। दूसरी महत्वपूर्ण सड़क सीत पहाड़ी से शीघ्रहरको है। करीब 162 करोड़ 89 लाख रूपये की लागत से बननेवाली इस सड़क निर्माण को भी बीते 16 मार्च को कैबिनेट की मंजूरी मिल चुकी है। वहीं चंद्रदीप से मोहनपुर तक करीब 15.32 किलोमीटर सड़क का निर्माण लगभग 77 करोड़ 54 लाख रूपये की लागत से होगा। 

बुढ़ीकुरुआ से दिग्गी मोड़ भाया कमरडीहा, डुमरिया, आमघाटा तक करीब 66 करोड़ 67 लाख रूपये की लागत से 14.58 किलोमीटर सड़क निर्माण को भी प्रशासनिक स्वीकृति मिल चुकी है। बीते 12 मार्च को भी कैबिनेट ने दुमका में दो महत्वपूर्ण सड़कों के निर्माण की मंजूरी दी थी जिसमें करीब 88 करोड़ 95 लाख रूपये की लागत से 19.920 किलोमीटर गुमरो से घासीमारनी और 65 करोड़ 65 लाख रूपये की लागत से रानीबहाल बलिराम से शहर घाटी भाया रंगलिया-रानेश्वर पथ शामिल है। इन दोनों सड़कों को ग्रामीण कार्य विभाग से पथ निर्माण विभाग को हस्तान्तरित किया गया है।  

इसके अलावा दलाही-रानीबहाल में पांच उच्च स्तरीय सेतु और फुटानी चौक से चिकनिया चौक तक करीब 11 करोड़ नौ लाख रूपये की लागत से 2.77 किलोमीटर सड़क निर्माण को भी प्रशासनिक स्वीकृति मिल चुकी है।

जानकारी के मुताबिक चुनाव के बाद इन सड़कों की टेंडर प्रक्रिया शुरू होगी। दुमका को उपराजधानी का दर्जा मिला हुआ है और उपराजधानी को सुव्यवस्थित बनाने और इसे संवारने की दिशा में इन सड़कों की विस्तार की लंबे समय से जरूरत महसूस की जा रही थी। आनेवाले समय में इन सड़कों के कायाकल्प से कनेक्टिविटी बढ़ने के साथ लोगों का आवागमन सुगम होगा।

(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)

Dumka

Mar 29 2024, 15:36

दुमका : रेलवे ट्रैक के समीप सिर कटी लाश बरामद, हत्या की आशंका, एसपी ने लिया घटनास्थल का जायजा

दुमका : नगर थाना अंतर्गत रेलवे स्टेशन के समीप ओवर ब्रिज के नीचे शुक्रवार को एक सिर कटी लाश मिलने से सनसनी फैल गयी। शव की अब तक शिनाख्त नहीं हो पायी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पीजेएमसीएच भेज दिया।

पुलिस अधीक्षक पीताम्बर सिंह खेरवार ने कहा कि प्रथम दृष्टया हत्या का मामला मानकर उसी दिशा में अनुसंधान किया जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक रेलवे ओवरब्रिज के नीचे पटरी के समीप एक अज्ञात शव मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। मौके पर पुलिस अधीक्षक पीताम्बर सिंह खेरवार एवं एसडीपीओ विजय महतो भी पहुँचे और मामले की छानबीन की। 

रेलवे पटरी के समीप अज्ञात शव का सिर्फ धड़ ही पड़ा हुआ था जबकि पुलिस के काफी खोजबीन के बावजूद सिर नहीं मिला। आशंका जतायी जा रही है कि उक्त शख्स की गला रेत कर हत्या कर उसके धड़ को रेलवे ट्रैक के पास फेंक दिया गया होगा और सिर को कही छिपा दिया गया होगा ताकि इसे दुर्घटना का रूप दिया जा सके।

 पुलिस उक्त अज्ञात शव का सिर ढूंढने और शव का शिनाख्त करने में जुटी हुई है। साथ ही मामले की कई बिंदुओ पर जांच कर रही है। एसपी ने कहा कि शव को देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा है घटना अहले सुबह की है। प्रथम दृष्टया हत्या का मामला मानकर जाँच उसी दिशा में की जा रही है।

(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)

Dumka

Mar 28 2024, 21:57

दुमका : अगस्त 2022 में चर्चित पेट्रोल कांड के आरोपियों को मिली उम्र कैद की सजा, पीड़िता के पिता ने कोर्ट के फैसले का किया स्वागत

दुमका : झारखण्ड की उपराजधानी दुमका के नगर थाना अंतर्गत अगस्त 2022 में देश भर में चर्चित पेट्रोल कांड मामले में गुरुवार को प्रथम जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश सह विशेष न्यायाधीश पॉक्सो रमेश चंद्रा की अदालत ने दोनों आरोपियों शाहरुख हुसैन और मो नईम अंसारी उर्फ छोटू को आजीवन की कारावास की सजा सुनाई।

न्यायालय ने दोनों आरोपियों पर जुर्माने के तौर पर वसूली जानेवाली एक लाख पांच हजार रुपए मृतका के परिजनों को भुगतान करने का भी फैसला सुनाया है ।

न्यायधीश रमेश चंद्रा की अदालत में गुरुवार को जेल में बंद दोनों आरोपियों को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से पेश किया गया। मृतका के परिजनों के साथ अधिवक्ताओं से खचाखच भरी अदालत में गुरुवार को दुमका नगर थाना कांड संख्या 200/2022 तथा पोक्सो केश संख्या 34/22 में सजा के बिंदु पर सुनवाई हुई।

सरकार की ओर से लोक अभियोजक चम्पा कुमारी और बचाव पक्ष के अधिवक्ता सिकन्दर मंडल ने बहस में हिस्सा लिया। दोनों पक्षों की ओर से बहस सुनने के बाद न्यायालय ने नामजद मुख्य आरोपी मो. शाहरूख हुसैन को भादवि की धारा 302/34 और 120 बी के तहत आजीवन कारावास और 25-25 हजार जुर्माना अदा करने तथा जुर्माना राशि अदा नहीं करने पर दोनों धाराओं में एक- एक साल के अतिरिक्त सश्रम कारावास, धारा 506 के तहत दो साल के कारावास एवं पोक्सो एक्ट की धारा 12 के तहत दोषी पाकर दो साल के कारावास और 5 हजार रुपए जुर्माना अदा करने की सजा सुनायी ।

इस धारा में जुर्माना की राशि अदा नहीं करने पर तीन माह के अतिरिक्त कारावास की सजा भुगतनी होगी। वहीं दूसरे दोष सिद्ध आरोपी मो.नईम अंसारी उर्फ छोटु को भादवि की धारा 302/34 और 120बी के तहत उम्र कैद और 25-25 हजार रुपए जुर्माना अदा करने तथा जुर्माना की राशि अदा नहीं करने पर एक- एक साल के अतिरिक्त सश्रम कारावास की सजा भुगतनी होगी। सभी सजाएं साथ साथ चलेगी। न्यायालय ने जुर्माना की कुल राशि मृतका के पिता या परिजनों को भुगतान करने का फैसला सुनाया है। मृतका के पिता ने कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए ख़ुशी जतायी।

इस मामले में अभियोजन और बचाव पक्ष की ओर से 51 गवाह पेश किये गये तथा प्रतिपरीक्षण कराया गया। लोक अभियोजक चम्पा कुमारी से मिली जानकारी के मुताबिक दुमका नगर थाना क्षेत्र में 23 अगस्त 2022 को एक नाबालिग किशोरी को पेट्रोल छिड़क कर जला दिया गया था। बुरी तरह झुलसी नाबालिग पीड़िता को दुमका के फूलो झानो मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में इलाज के लिए तत्काल भर्ती कराया गया था। बाद में उसे बेहतर इलाज के रांची के रिम्स में रेफर कर दिया गया था लेकिन 28 अगस्त 2022 को पीड़ित किशोरी ने रांची रिम्स में इलाज के दौरान दमतोड़ दिया था।

(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)

Dumka

Mar 25 2024, 20:50

दुमका : सीता सोरेन को उम्मीदवार बनाये जाने से कार्यकर्ताओं में हर्ष, जमकर आतिशबाजी, उड़े अबीर-ग़ुलाल


दुमका : भारतीय जनता पार्टी द्वारा सीता सोरेन को दुमका संसदीय क्षेत्र से पार्टी उम्मीदवार बनाये जाने पर कार्यकर्ताओं ने सोमवार को जमकर खुशियाँ मनाई। रानेश्वर में कार्यकर्ताओं ने पार्टी आलाकमान के निर्णय का स्वागत करते हुए आतिशबाजी की और मिठाइयाँ बांटी। 

रानेश्वर मंडल द्वारा दुमका संसदीय क्षेत्र से सीता सोरेन को सांसद प्रत्याशी बनाये जाने पर जमकर आतिशबाजी की एवं एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी मनाया। प्रखंड अध्यक्ष रघुनाथ दत्त के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाया और सांसद प्रत्याशी सीता सोरन को बधाई दिया। 

मौके पर कार्तिक घोष, नव घोष, सोमेन घोष, दीपक मंडल, सुमन घोष, गौत्तम घोष, मजनू मरांडी, छोटन घोष, साधन दत्त, सहदेव किस्कू, लालबाबू राणा आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

इधर पंचायत अध्यक्ष मजनू मरांडी के अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने दुमका लोकसभा सीट से सीता सोरेन को प्रत्याशी बनाये जाने पर एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर खुशी मनाया। पंचायत अध्यक्ष मजनू ने कहा कि सीता सोरेन को प्रत्याशी बनाये जाने पर हम सभी कार्यकर्ता बहुत खुश है। सीता सोरेन लगातार तीन बार जामा से विधायक रही है और उनके उनका आने से पार्टी को बहुत मजबूती मिलेगी। मौके पर प्रखंड उपाध्यक्ष सोमेन घोष, छोटन घोष, सुमन घोष, गौत्तम घोष, पलास पाल, भाग्यधर घोष, बिपत्ररन घोष, सुनील माल आदि उपस्थित थे।

(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)

Dumka

Mar 24 2024, 10:39

दुमका :रंग दे दुमका सीजन 2 के लिए गाँधी मैदान तैयार, होगी टमाटरों की बारिश, डीजे की धुन पर जैविक रंगों से सराबोर होंगे लोग

दुमका : होली के अवसर पर दुमका डायरीज द्वारा रविवार को आयोजित रंग दे दुमका सीजन 2 में लोगों को टमाटर की दुनिया में डुबोने और अबीर-ग़ुलाल से सराबोर करने के लिए गाँधी मैदान तैयार हो चुका है। पूरे गाँधी मैदान को भव्य एवं आकर्षक ढंग से सजाया गया है। 

करीब छह घंटे तक चलनेवाले इस कार्यक्रम की मेजबानी जियाकांत गुप्ता कर रहे है। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण स्पेन की 'टोमाटिना थीम' है जहाँ लोग गीत संगीत और डीजे की धुन पर नाचते गाते एक दूसरे पर टमाटर की बारिश कर खुद को जीवंत लाल रंग की दुनिया में डूबने को विवश कर देंगे। 

वहीं DJ अंकिता, श्रेया और ख़ुशी और एंकर RJ रागिनी के द्वारा पेश की जानेवाली नॉन-स्टॉप भारतीय संगीत, बॉलीवुड हिट, हिप-हॉप और पंजाबी धुनों के मिश्रण वाले लाइव डीजे लोगों को पूरे दिन एक अलग रोमांच देगी।

साथ ही असीमित जैविक रंगों के बीच खुली हवा में कृत्रिम रैन डांस पानी और रंगों से सराबोर कर देगी। दुमका डायरीज के जियाकांत गुप्ता और युक्ति याचना ने कहा कि कार्यक्रम में डेडीकेटेड फूड कोर्ट, गेम्स, सेल्फी पॉइंट्स, ठंडई के साथ फ्री पार्किंग की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी। 

उन्होंने कहा कि इस भव्य एवं आकर्षण आयोजन को अविस्मरणीय बनाने के लिए हर मुकम्मल तैयारी की गयी है। स्थानीय प्रशासन का सहयोग लिया गया है। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सुरक्षा की कमान हमारे 20 बाउंसर और 20 स्वयं सेवक को सौंपा गया है। 

साथ ही पूरे कार्यक्रम पर CCTV से नजर रखी जाएगी। कहा कि इस भव्य इवेंट के आयोजन में आदित्य विजन, नारी लाइफ स्टाइल, तिवारी ऑटो, कृष्णन्म मार्बल, जे पी मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल, जॉय ई बाइक, एम एस कैफे, टिनी टॉट्स, फर्स्ट क्राइ, आर एस फर्नीचर, किलर, श्री दुर्गा प्लाई, जायसवाल ऑप्टिकल्स, द एलाइट्स, पी एम पी डिकोर, टंबल ड्राय, आधुनिक अनूप इंटर प्राइजेज की सराहनीय भूमिका है।

(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)

Dumka

Mar 24 2024, 08:46

दुमका : ओबीसी मोर्चा के होली मिलन समारोह में खूब उड़े अबीर-ग़ुलाल, आपसी सदभाव का दिया संदेश

दुमका : संताल परगना पिछड़ा वर्ग संघर्ष मोर्चा की ओर से शहर के केवी वाटिका में आयोजित होली मिलन समारोह में जमकर अबीर ग़ुलाल उड़े। 

फगुआ राग के धुनों के बीच समारोह में मौजूद लोगों ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगा कर आपसी प्रेम और भाईचारा का संदेश दिया। ओबीसी मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष असीम मंडल ने कहा कि रंगों का त्योहार होली सामाजिक सौहार्द और भाईचारा प्रतीक है और इस दिन सभी लोग तमाम आपसी भेदभाव और मनमुटाव को भुलाकर एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर गले मिलते हैं। 

प्रधान महासचिव डॉ अमरेंद्र कुमार यादव ने कहा कि होली मिलन समारोह में शहर के तमाम गण्यमान्य नागरिक एवं सभी जाति धर्म के लोगों ने शामिल होकर अनेकता में एकता का संदेश देकर होली को आपसी प्रेम और भाईचारा का मिसाल पेश किया।  

कार्यक्रम में मुख्य रूप से सिविल सोसाइटी के अध्यक्ष राधेश्याम वर्मा, अशोक कुमार राउत, मनोज कुमार घोष, अखिलेश झा सहित संदीप रक्षित, ई सपन दे, पंडित अनूप कुमार वाजपेयी, महेश साह, अशोक कुमार, जितेश कुमार दास, काशीनाथ मिश्रा, राधा कृष्ण झा, अश्वनी मिश्रा, कुमार प्रभात, अमरेंद्र सुमन एवं ओबीसी मोर्चा के बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष शिवनारायण दर्वे, महासचिव रंजीत जायसवाल, बिहारी यादव, प्रमोद जायसवाल, जयकांत, दयामय मांझी, कोषाध्यक्ष अजीत कुमार मांझी, मदन गुप्ता, बिनोद यादव, अरुण पंजियारा, पवित्र कुमार मंडल, जगबंधु मंडल, जियाधार मंडल, प्रमोद पंडित, राम सुंदर पंडित, संतोष मंडल,अनिल पंडित, अली खान, सतीश कुमार वर्मा सहित कई लोग शामिल हुए।

(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)

Dumka

Mar 20 2024, 20:15

दुमका : चुनाव के दौरान अवैध गतिविधियों पर नजर रखेगी एफएसटी एवं अन्य टीम, हर निर्वाचन क्षेत्र पर होगी नजर


दुमका : लोकसभा चुनाव को लेकर हर निर्वाचन क्षेत्र पर उड़न दस्ते की टीम की नजर होगी। टीम चुनाव के दौरान नकदी का अवैध आदान-प्रदान, शराब वितरण या अन्य कोई संदेहास्पद वस्तुएं जो मतदाताओं को घूस देने के लिए प्रयोग में लाई जा रही हो, उसका पता लगाएगी।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे की उपस्थिति में बुधवार को समाहरणालय सभागार में सहायक व्यय पर्यवेक्षक, लेखाकरण टीम, वीडियो निगरानी टीम, वीडियो अवलोकन टीम, उड़न दस्ता टीम एवं स्टैटिक निगरानी टीम की एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

कार्यक्रम के दौरान उक्त टीमों को उनके कार्य एवं दायित्वों से विस्तार से अवगत कराया गया। साथ ही सीवीजील एप्प के माध्यम से आन लाइन रिर्पोटिंग के संबंध में जानकारी दी गई।

उपायुक्त ए0 दोड्डे ने कहा कि लोकसभा चुनाव के कार्यों के सफल संचालन में आप लोगों की भूमिका अत्यंत ही महत्वपूर्ण है। चुनाव की घोषणा के साथ ही आपकी जिम्मेवारी बढ़ गई है।

 उन्होंने उक्त टीमों के कार्य व दायित्वों की चर्चा करते हुए कहा कि प्रशिक्षण के दौरान सभी को अपने कार्य एवं दायित्व से पूर्णतः अवगत होकर एमसीसी के लागू होते ही एक दक्ष अधिकारी के रुप में कार्य करना होगा। उन्होंने बताया कि प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र में उड़न दस्ते होंगे जो नकदी का अवैध अदान-प्रदान, शराब वितरण या अन्य कोई संदेहास्पद वस्तुएं जो मतदाताओं को घूस देने के लिए प्रयोग में लाई जा रही हो, उसका पता लागाएंगे। 

उन्होंने स्टैटिक निगरानी टीम की दायित्वों की चर्चा करते हुए बताया कि हरेक विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में स्टेटीक निगरानी टीमें होंगी। यह टीम चेक पोस्ट पर अपने क्षेत्र में भारी मात्रा में लाये जानी नकदी, अवैध शराब, कोई संदेहास्पद वस्तु आदि की आवाजाही पर निगरानी रखेगी। जांच की समस्त प्रकिया की वीडियो ग्राफी कराई जाएगी। 

पुलिस अधीक्षक पीताम्बर सिंह खेरवार ने उड़न दस्ता टीम एवं स्टेटीक निगरानी टीम को निर्देश दिया कि सभी को अपने पोस्टों पर बने रहना होगा। साथ ही टीम द्वारा की गयी कार्रवाई को सीवीजील पर अपलोड करना होगा।

मौके पर उप विकास आयुक्त अभिजीत सिन्हा, सहायक समाहर्ता, अपर समाहर्ता, निदेशक डीआरडीए, अनुमंडल पदाधिकारी, सहायक व्यय पर्यवेक्षक, लेखाकरण टीम, वीडियो निगरानी टीम, वीडियो अवलोकन टीम, उड़न दस्ता टीम एवं स्टैटिक निगरानी टीम) में नामित अधिकारी व पुलिस अधिकारी एवं कर्मी सहित अन्य उपस्थित थे। 

(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)

Dumka

Mar 19 2024, 21:34

दुमका : चर्चित पेट्रोल कांड के आरोपी शाहरुख़ व नईम दोषी करार, सजा पर फैसला सुरक्षित,


आरोपियों ने पेट्रोल डालकर नाबालिग किशोरी की कर दी थी हत्या

दुमका: झारखण्ड की उपराजधानी दुमका के नगर थाना अंतर्गत अगस्त 2022 में चर्चित पेट्रोल कांड मामले में मंगलवार को प्रथम जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश सह विशेष न्यायाधीश पॉक्सो रमेश चंद्रा की अदालत ने दोनों आरोपियों शाहरुख हुसैन और मो नईम अंसारी उर्फ छोटू को दोषी पाया।

नगर थाना अंतर्गत 23 अगस्त 2022 को शाहरुख़ हुसैन ने मो नईम उर्फ छोटू के साथ मिलकर 17 वर्षीया नाबालिग किशोरी को पेट्रोल छिड़क कर जिंदा जला दिया था।

 बाद में पीड़िता की इलाज के दौरान 28 अगस्त 2022 को मौत हो गयी थी। देश भर में इस चर्चित पेट्रोलकांड मामले में प्रथम जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश सह विशेष न्यायाधीश पॉक्सो रमेश चंद्रा की अदालत ने दोनों आरोपियों शाहरुख हुसैन और मो नईम अंसारी उर्फ छोटू को दोषी पाया। 

सजा के बिंदु पर 28 मार्च को सुनवाई होगी।

बता दे कि मौत से पूर्व पेट्रोल कांड की पीड़िता ने इलाज के दौरान मजिस्ट्रेट के सामने अपने दिए गए बयान में आरोपियों का नाम लिया था। घटना के बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर दुमका सेंट्रल जेल भेज दिया गया था।

 मामले में सितंबर 2022 में संबंधित कोर्ट में चार्ज शीट दाखिल होने के बाद चली स्पीडी ट्रायल में कुल 51 लोगों की गवाही विचारण के दौरान हुई और उनका प्रति परीक्षण कराया गया। मंगलवार को दोनों आरोपियों की पेशी सेंट्रल जेल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई।

(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)

Dumka

Mar 19 2024, 21:31

दुमका : सीता सोरेन के बीजेपी में शामिल होने पर डॉ लुईस ने कहा-अनुभव का मिलेगा लाभ तो सुनील सोरेन ने कहा- मान-सम्मान देने में नहीं छोडेंगे कसर


दुमका : झारखण्ड के दुमका के जामा विधानसभा से जेएमएम विधायक सीता सोरेन के बीजेपी में शामिल होने के बाद पार्टी नेताओं ने मंगलवार को अलग अलग प्रतिक्रिया दी है। बीजेपी नेताओं के मुताबिक सीता सोरेन के बीजेपी में शामिल होने से संताल परगना में संगठन को मजबूती मिलेगी।

बीजेपी की प्रदेश उपाध्यक्ष एवं सूबे की पूर्व मंत्री डॉ लुईस मरांडी ने स्वागत करते हुए कहा कि सीता सोरेन अनुभवी नेत्री है और इसका लाभ संताल परगना में पार्टी को मिलेगी।

उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती रघुवर सरकार में जब वो मंत्री थी तब उस वक्त सीता सोरेन भी जेएमएम से विधायक थी और उनके साथ उन्होंने काम भी काम किया है। सीता सोरेन के बीजेपी में आने से उन्हें डबल ख़ुशी है।

वहीं दुमका संसदीय सीट से बीजेपी के निवर्तमान सांसद एवं पार्टी द्वारा घोषित प्रत्याशी सुनील सोरेन ने स्वागत करते हुए कहा कि जेएमएम में पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने किस तरह सीता सोरेन को प्रताड़ित किया वह अब भी झलक रहा है और मजबूरन में सीता सोरेन को बीजेपी में आना पड़ा। 

सीता सोरेन को जेएमएम में ना शिबू सोरेन और ना हेमंत सोरेन ने सम्मान दिया लेकिन बीजेपी उन्हें पूरा सम्मान देगी। कहा कि सीता सोरेन का पार्टी में आना सौभाग्य की बात है और आनेवाले समय में संताल परगना में बदलाव भी दिखेगा।

(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)

Dumka

Mar 16 2024, 21:10

दुमका : 1570326 मतदाता करेंगे प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला, एक जून को होगा चुनाव, अब तक सिर्फ भाजपा ने की है उम्मीदवार की घोषणा


दुमका : लोकसभा चुनाव का आगाज़ हो चुका है। शनिवार को चुनाव की तारीखों की घोषणा हो गयी। देश भर में सात चरणों में चुनाव होना है। झारखण्ड के दुमका सहित राजमहल एवं गोड्डा संसदीय सीट के लिए अंतिम चरण में एक जून को चुनाव होगा।

दुमका संसदीय सीट से भाजपा के उम्मीदवार सुनील सोरेन होंगे। फिलहाल सिर्फ भाजपा ने ही अपने उमीदवार की घोषणा की है जबकि बाकी दलों ने अब तक अपने उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है। सुनील सोरेन 2019 के लोकसभा चुनाव में झामुमो के उम्मीदवार शिबू सोरेन को हराकर संसद पहुँचे थे। पार्टी ने एक बार फिर सुनील सोरेन पर भरोसा जताते हुए उन्हें चुनावी मैदान में उतारा है।

चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारियों की बात करें तो एक जून को होनेवाले लोकसभा चुनाव को लेकर दुमका जिले में इस बार 1157 मतदान केंद्र बनाये गए है जिसमें 449 संवेदनशील मतदान केंद्र शामिल है।

वहीं दुमका संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत सभी छह विधानसभा में 1891 बूथ है। सभी छह विधानसभा शिकारीपाड़ा, दुमका, जामा, नाला, जामताड़ा एवं सारठ में 15 लाख 70 हजार 326 मतदाता है जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या अधिक है। पुरुष मतदाता की संख्या सात लाख 89 हजार 703 और महिला मतदाता की संख्या सात लाख 80 हजार 716 है।

(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)